रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली में एक कार्यक्रम के दौरान राजनाथ ने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकालकर अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत की छवि को खराब (defaming the country) करने का काम कर रहे हैं.
राजनाथ बोले कि राहुल भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या भारत टूट रहा है, कौन देश में नफरत पैदा कर रहा है, आखिरकार राहुल ने ये सब कहां देखा. राजनाथ ने कहा कि नफरत पैदा करके कांग्रेस सत्ता हासिल नहीं कर सकती, सत्ता जनता का विश्वास और प्यार कमाने से ही हासिल होती है.