पांच राज्यों में चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इटली रवाना हो गए हैं. वे कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के अगले दिन बुधवार सुबह 4 बजे विदेश यात्रा पर निकले. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल को पंजाब के मोगा (Moga of Punjab) में तीन जनवरी को चुनावी सभा (election meeting) को संबोधित करना है. इसलिए उम्मीद है कि वह समय पर लौट आएंगे.
ये भी पढ़ें: Punjab Election: कांग्रेस में CM फेस नहीं देने पर Sidhu ने कहा- बिन दूल्हा कैसी बारात?
इस बीच बीजेपी ने उनकी विदेश यात्रा (foreign travel) को मुद्दा बना दिया है. इसी पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने सफाई दी है. उन्होंने बताया कि राहुल बेहद छोटे निजी विदेश यात्रा पर गए हैं. भाजपा और मीडिया के दोस्तों को अनावश्यक अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए.
बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी अपने विदेश दौरे को लेकर चर्चा में रहे हैं. पिछले साल भी वे नए साल के मौके पर भारत से इटली गए थे. तब वे कांग्रेस स्थापना दिवस के पहले ही रवाना हो गए थे. बाद में जब बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाया तो कांग्रेस की ओर कहा गया है कि राहुल अपनी बीमार नानी को देखने इटली गए थे.