Rahul Gandhi US Visit: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) पहुंच चुके हैं. इस दौरान अमेरिका (America) के सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का फूल और तिरंगे के साथ स्वागत किया गया.
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
इस शानदार स्वागत का वीडियो इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की ओर से ट्विटर पर जारी किया गया है. वीडियो में राहुल गांधी का स्वागत करने के लिएसैम पित्रोदा भी एयरपोर्ट पर नजर आए.
पासपोर्ट मिलने के बाद पहली बार विदेशी यात्रा पर राहुल गांधी
बता दें कि अगले दस दिनों तक राहुल गांधी अमेरिका अलग-अलग शहरों में रहेंगे. वहीं, इस दौरान कांग्रेस नेता न्यूयॉर्क में यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी संबोधित करेंगे. इसके साथ यहां कई भारतीय समूहों से भी बात-चीत करने की उनकी योजना है.