भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बिजी शेड्यूल के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader rahul gandhi) बुधवार को वेकेशन पर गुलमर्ग (Reached gulmarg on vacation) पहुंचे. इस दौरान राहुल स्कीइंग (Skiing) का लुत्फ उठाते और गोंडोला केबल कार की सवारी करते भी देखे गए.
स्कीइंग के दौरान राहुल की सुरक्षा में कई पुलिकर्मी भी तैनात थे. मस्ती भरे मूड में दिख रहे राहुल ने टूरिस्टों (Tourists) से भी खूब बात की और उनके संग सेल्फी (Selfie) खिंचाई. हालांकि, वो इस दौरान मीडिया संग बात करने से बचते दिखे. राहुल के साथ हुई मुलाकात पर टूरिस्ट्स ने भी खुद को सौभाग्यशाली बताया और कहा कि लंबी भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल छुट्टी लेने के पूरे हकदार हैं.