राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) बनेंगे या नहीं इस पर सियासी पंडितों के साथ पूरे देश की नजर है. वहीं अब पहली बार राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. राहुल गांधी ने कहा कि वो कांग्रेस के अध्यक्ष बनेंगे या नहीं, यह बात कांग्रेस संगठन के चुनाव होने पर पता चल जाएगी.
ये भी देखें: मोदी सरकार पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बड़ा हमला, कहा- मेरी जेब में है इस्तीफा
शुक्रवार को राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि ''मैं कांग्रेस का अध्यक्ष बनूंगा या नहीं, यह बात तब पता चल जाएगी जब कांग्रेस पार्टी के संगठन चुनाव होंगे. मुझे क्या करना है, इसे लेकर मैं पूरी तरह से क्लियर हूं. मेरे दिमाग में कोई कन्फ्यूजन नहीं है.''
चर्चा में वासनिक और गहलोत का नाम
वहीं सियासी सूत्रों के हवाले से ऐसी भी ख़बरें आ रही हैं कि इस बार कोई गैर गांधी कांग्रेस का अध्यक्ष बन सकता है, इसके लिए मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik) और अशोक गहलोत (Ashok gehlot) का नाम चर्चा में हैं. मुकुल वासनिक को हाल ही में मध्य प्रदेश के प्रभारी पद से हटाया गया है, जिससे उनके नाम की अटकलें हैं. वहीं सूत्र बता रहे हैं कि अशोक गहलोत के नाम पर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सहमति भरी है, जिससे राहुल और प्रियंका (Priyanka Gandhi) का भी समर्थन मिला है. हालांकि अशोक गहलोत खुद ऐसी चर्चाओं को खारिज कर चुके हैं.
राहुल का बीजेपी पर हमला
इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर भी हमला बोला. राहुल ने कहा कि बीजेपी (BJP) ने देश के सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है और उन पर दबाव बना रही है. ऐसे में ये लड़ाई सिर्फ दो विचारधाराओं की नहीं, बल्कि विपक्ष की लड़ाई भारत की पूरी व्यवस्था से है, जिस पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है.