कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ टिप्पणी मामले में लोकसभा सचिवालय को अपना जवाब सौंपा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल ने विशेषाधिकार हनन नोटिस (Breach of privilige) के जवाब में अपनी टिप्पणी को सही ठहराया और विभिन्न कानूनों का हवाला देते हुए कई पन्नों में विस्तृत जवाब दिया.
वायनाड में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए भी राहुल ने सदन में अपने भाषण को हटाए जाने को गलत बताया. राहुल ने कहा कि कार्यवाही से हटाई गई उनकी प्रत्येक टिप्पणी के बारे में उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है.