Rahul Gandhi in loacal Train: कांग्रेस नेता सोमवार छत्तीसगढ़ पहुंचे, जहां उन्हें पहले एक जनसभा को संबोधित किया और फिर लोकल ट्रेन के सफर पर निकल गए. कांग्रेस नेता का लोकल ट्रेन में सफर करते हुए ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वयारल हो रहा है. हालांकि इस राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों का तांता लग गया.
बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है जब कांग्रेस नेता लोगों के बीच नजर आए हैं. बीते दिनों वह दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों के बीच पहुंचे थे. यहां उन्होंने कुलियों से बातचीत की थी और यात्रियों का बैग अपने सिर पर उठा कर स्टेशन के अंदर जाते नजर आए थे.