कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) 11 जनवरी को पंजाब में एंट्री करनेवाली है, और इससे पहले ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दूसरी बार धमकी दी गई है. SFJ यानी सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने एक वीडियो जारी कर धमकी दी.
ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: बजरंगबली का आशीर्वाद लेकर यूपी में घुसे राहुल गांधी, अयोध्या से संत ने दीं शुभकामनाएं
वीडियो में उसने कहा कि राहुल पंजाब की सड़कों पर चलकर दिखाएं, जो बम सीएम भगवंत मान के घर के पास पार्क में मिला था वो हेलीपैड पर भी मिल सकता था. साथ ही कहा कि पंजाब में खालिस्तानी मूवमेंट जोर पकड़ रही है और घर-घर में बम बनाए जा रहे हैं.
यही नहीं खालिस्तानी समर्थकों ने राज्य का माहौल बिगाड़ने के लिए श्री मुक्तसर साहिब में SSP के ऑफिस की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे भी लिखे, जिसे प्रशासन की तरफ से मिटा दिया गया.