Rahul Gandhi in US: अमेरिका (America) पहुंचे राहुल गांधी ने भारत में लोकतंत्र को लेकर बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष ने कहा है कि भारत (India) में लोकतंत्र तबाह हुआ तो पूरी दुनिया पर असर होगा. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि भारत में लोकतंत्र (Democracy in India) का होना दुनिया के हित में है. धरती पर लोकतंत्र की रक्षा की जानी चाहिए और भारत इसमें अहम भूमिका निभा सकता है. हालांकि उन्होंने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि यह भारत का आंतरिक मामला है. इसके लिए हम लड़ाई लड़ते रहेंगे.
मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर हैं राहुल गांधी
इन दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दस दिनों के लिए अमेरिका में हैं. यहां वह लगातार कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान उनके बयान की भी भारत में खूब चर्चा हो रही है. इससे पहले उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में यूनिवर्सिटी को छात्रों को संबोधित किया था. इस दौरान राहुल गांधी लगातार केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर नजर आ रहे हैं.