संसद से सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर बात की. दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पीसी को दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा. अडानी का नरेंद्र मोदी से क्या रिश्ता है? इन लोगों से मुझे डर नहीं लगता. अगर इनको लगता है कि मेरी सदस्यता रद्द करके, डराकर, धमकाकर, जेल भेजकर मेरी आवाज बंद कर सकते हैं, तो मैं डरनेवाला नहीं हूं. हिन्दुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा.
उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है. OBC के अपमान के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि OBC के बहाने मुद्दे से भटका रही है बीजेपी. मैंने हमेश कहा है कि सब एक हैं. मोदी मेरे अगले भाषण से डरे हुए हैं इसलिए मुझे अयोग्य घोषित किया गया. लेकिन, आप कुछ भी करें, सवाल पूछता रहूंगा. साथी ही उन्होंने विपक्ष को शुक्रिया कहते हुए साथ काम करने की बात कही.