प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान पूरे भाषण में पीएम मोदी ने रह-रहकर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) पर जमकर हमला बोला. इस दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने देश के उद्यमियों को कोरोना वायरस का वेरिएंट कहा था.
पीएम मोदी ने राहुल गांधी के बयान का जवाब देते हुए और देश अंबानी-अडानी का बचाव करते हुए कहा कि क्या हमारे देश के उद्यमी कोरोना वेरिएंट हैं क्या? क्या हो गया है हमें?