Congress leader Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एकबार फिर मोदी सरकार (Modi government) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतांत्रिक ढांचों (Indian democratic structures) पर बर्बर हमले हो रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि BBC के खिलाफ हालिया टैक्स सर्वेक्षण कार्रवाई देश भर में आवाज के दमन का एक उदाहरण था. पत्रकारों को डराया-धमकाया जाता है, उन पर हमले किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Letter to PM Modi: विपक्षी नेताओं ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- हम तानाशाही की ओर बढ़ रहे हैं
लंदन में कांग्रेस सांसद ने कहा कि यही वजह है कि देश को खामोश करने के BJP की कोशिशों के खिलाफ आवाज उठाने की अभिव्यक्ति के तौर पर उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) की. उन्होंने कहा कि देश के लिए एक वैकल्पिक नजरिये के इर्दगिर्द एकजुट होने के लिए विपक्षी दलों में बातचीत चल रही है.