ब्रिटेन दौरे पर गए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कैम्ब्रिज में बड़ा दावा किया है. उनका कहा है कि भारत में नेताओं के फोन में पेगासस था. राहुल के मुताबिक उनके फोन में भी पेगासस (Pegasus spyware) था. राहुल ने दावा कि उन्हें अधिकारियों ने सलाह दी थी कि वे फोन पर संभल कर बात करें. क्योंकि उनके फोन की रिकॉर्डिंग की जा रही है.
राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र (Indian democracy) खतरे में है. हम लोग एक निरंतर दबाव है महसूस कर रहे हैं. विपक्षी नेताओं पर केस किए जा रहे हैं. मेरे ऊपर कई केस किए गए. ऐसे मामलों में केस किए गए, जो बनते ही नहीं. हम अपना बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं.