Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा का एक महीना पूरा होने पर कर्नाटक (Karnataka) में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और सावरकर (Veer Savarkar) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी. उन्होंने सीधा हमला बोलते हुए कहा कि सावरकर को अंग्रेजों से पैसा मिलता था.
US: बर्गर खा रहे युवक पर पुलिसकर्मी ने बरसाई गोलियां, Video Viral
'कारोबारी, मोनोपॉली का विरोध'
राहुल गांधी से जब उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की मुलाकात पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि गौतम अडानी को कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि मैं कॉर्पोरेट के खिलाफ नहीं हूं. मैं मोनोपॉली के खिलाफ हूं.
Mumbai kurla fire : मुंबई के कुर्ला इलाके में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए खिड़की के बाहर लटके लोग
बतादें कि उद्योगपति गौतम अडानी शुक्रवार को जयपुर में थे. उन्होंने Invest Rajasthan 2022 Summit के दौरान राजस्थान में करीब 7 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा था.