महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन (Congress protest on inflation unemployment) चरम पर है. काले कपड़े पहने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) संसद में तो भाई-बहन राहुल और प्रियंका गांधी ने दिल्ली की सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जमकर प्रदर्शन किया.
बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ीं प्रियंका गांधी
कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन की अगुवाई कर रही प्रियंका गांधी का उस वक्त एक अलग ही रूप देखने को मिला, जब वो बैरिकेड फांदकर आगे बढ़ गईं. दरअसल, वहां तैनान पुलिस बल ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को काबू करने के पुख्ता इंतजाम किए थे. लेकिन, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को ये बैरिकेडिंग भी नहीं रोक पाई. उनके बैरिकेडिंग फांदते ही बाकी कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress worker) भी जोश में आ गए...और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. बैरिकेडिंग फांदकर आगे आईं प्रियंका गांधी फिर बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गईं. पुलिसकर्मियों ने उन्हें काफी समझाने और वहां से उठाने की कोशिश की पर उन्होंने साफ कहा कि वो सरकार से समझौता करने नहीं बल्कि लोगों की आवाज उठाने के लिए बैठी हैं. इसके बाद पुलिस ने प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया..और इस दौरान भारी भीड़ के बीच पुलिसकर्मी प्रियंका को घसीटकर कार में बिठाने की कोशिश करते दिखें...जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Repo Rate: आम आदमी को झटका! RBI ने बढ़ाया रेपो रेट...जानिए कितनी बढ़ जाएगी आपके लोन की EMI
राहुल गांधी हिरासत में
वहीं, संसद के बाहर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रदर्शन का मोर्चा संभाला. सभी कांग्रेसी सांसद के साथ राहुल गांधी राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़े लेकिन उन्हें बीच में ही रोक दिया गया और पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए राहुल गांधी ने पुलिस पर कई सांसदों को पीटने और बुरी तरह से घसीटने का आरोप लगाया.
बतादें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तरह ही मां सोनिया गांधी भी काले कपड़ों में संसद पहुंची थीं. जहां उन्होंने कांग्रेस के दूसरे नेताओं के साथ महंगाई और बेरोजगारी का विरोध जताया. इसके अलाव बिहार, झारखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन और नारेबाजी की.