बीजेपी की तरफ से राहुल गांधी को बार-बार पप्पू कहकर टारगेट किया जाता है, लेकिन इस पर अब राहुल गांधी ने खुलकर बयान ( Rahuk gandhi on'Pappu' Politics) दिया है. राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी (Indira gandhi) का नाम लेते हुए कहा कि पहले 'ये लोग मेरी दादी को भी गूंगी गुड़िया बुलाते थे और बाद में उन्हें आयरन लेडी कहने लगे.'
'द बॉम्बे जर्नी' को इंटरव्यू देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि राजनीति में एक-दूसरे को अलग-अलग नाम से बुलाना प्रचार अभियान का हिस्सा है और उन्हें 'पप्पू' शब्द पर कोई दिक्कत नहीं है.
यहां भी क्लिक करें: UP Police News: DIG के सामने फायर नहीं कर पाए जवान, नली में डाल दी गोली और जो हुआ उसे देख चौंक जाएंगे