Opposition Reaction on Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने कहा- यह भारतीय लोकतंत्र के लिए ‘काला दिन’ है और वह मोदी सरकार के इस ‘सुनियोजित कदम’ के खिलाफ कानूनी और राजनीतिक लड़ाई लड़ेगी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी ने राहुल को अयोग्य ठहराने के लिए सभी तरीके अपनाए. जो सच बोल रहे हैं उन्हें वो रखना नहीं चाहते लेकिन हम सच बोलते रहेंगे. हम जेपीसी की मांग जारी रखेंगे, जरूरत पड़ी तो लोकतंत्र बचाने के लिए जेल जाएंगे.
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि आप राहुल को संसद की सीट से हटा सकते हैं लेकिन करोड़ों भारतीयों के दिलों से उन्हें हटा पाना नामुमकिन है. यूपी के लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई है. चोर कहना हमारे देश में एक अपराध हो गया है. चोर और लुटेरे अभी भी आज़ाद हैं और राहुल गांधी को सजा मिल गई. यह लोकतंत्र की सीधी हत्या है. सभी सरकारी तंत्र दबाव में हैं. यह तानाशाही के अंत की शुरुआत है. लड़ाई को दिशा देनी होगी.
वहीं, एसपी चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने हमारे कई नेताओं की सदस्यता छीनी है, आज राहुल गांधी की सदस्यता छीनी गई है, ये असल मुद्दों से भटकने और अपने उद्योगपति मित्र से ध्यान हटाने के लिए किया गया है.
ये भी देखें- Rahul Gandhi: 72 साल पुराने जिस कानून ने राहुल गांधी को बना दिया 'पूर्व सांसद', जानें उसके बारे में