प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान भाषण दिया. पीएम ने अपने डेढ़ घंटे से ज्यादा चले भाषण में हर उस मुद्दे, तंज और कटाक्ष का जवाब दिया, जिन्हें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तरफ से उठाया गया था.
मेक इन इंडिया पर (Make In India)
राहुल गांधी: "अगर सरकार अपने इन्फॉर्मल सेक्टर को बढ़ा देती, तो दो हिंदुस्तान नहीं बनते. लेकिन आपने असंगठित क्षेत्र को खत्म कर दिया. अगर आप उनकी मदद करते तो फिर उत्पादन क्षेत्र तैयार हो सकता था। मगर जो लोग आपका मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर बना सकते थे, उन्हें आपने खत्म कर दिया है. आप मेड इन इंडिया की बात करते हैं, लेकिन मेड इन इंडिया हो ही नहीं सकता. आपने उन्हें परे कर दिया. स्मॉल-मीडियम इंडस्ट्री को खत्म कर दिया.
नरेंद्र मोदी: "जो सदस्य जमीन पर जाते हैं, वे इसके प्रभाव को देखते हैं. विपक्ष के कई साथी मुझे मिलते हैं, जो एमएसएमई के लिए हमारी योजनाओं की तारीफ करते हैं. वो कहते हैं कि मेक इन इंडिया हो ही नहीं सकता. उन्हें इसमें आनंद होता है. आप देश के खिलाफ क्यों बोलते हो? मेक इन इंडिया हो ही नहीं सकता. देश के आंत्रप्रेन्योर ने ये कर के दिखाया है और आप मजाक का विषय बन गए हो. मेक इन इंडिया की सफलता आपको कितना दर्द दे रही है, ये मै समझ पा रहा हूं. मेक इन इंडिया से कुछ लोगों को तकलीफ इस बात से है कि कमीशन के रास्ते बंद, इसका मतलब है भ्रष्टाचार के रास्ते बंद, इसका मतलब है तिजोरी भरने के रास्ते बंद. भारत के लोगों के सामर्थ्य को नजरअंदाज करना देश के युवाओं और उद्यमियों का अपमान है.