लोकसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान राहुल गांधी ने विपक्ष द्वारा लाए अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए मणिपुर पर सरकार को खरी-खरी सुनाई.
मणिपुर को लेकर राहुल गांधी ने पेश किया दो उदाहरण
राहुल गांधी ने कहा कि "कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था. हमारे प्रधानमंत्री आज तक (मणिपुर) नहीं गए, क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिन्दुस्तान नहीं है. मैं जब मणिपुर गया, तो महिलाओं से पूछा क्या हुआ, तो बताई मेरे छोटे से बच्चे को गोली मारी है. मैं पूरी रात उसकी लाश के साथ लेटी रही. डर लगा घर छोड़ दिया. साथ लेकर कुछ नहीं आई. दूसरे कैम्प में एक और महिला से पूछा- क्या हुआ तुम्हारे साथ, वैसे ही वह कांपने लगी और बेहोश हो गई. यह सिर्फ दो उदाहरण हैं. मणिपुर में हिंदुस्तान को मारा है. इनकी राजनीति ने कत्ल किया है."
राहुल के बयान पर स्मृति ईरानी का पलटवार
स्मृति ईरानी ने राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि "मणिपुर देश का अभिन्न अंग है. जो है और रहेगा. स्मृति ईरानी ने संसद में बोलते हुए कहा कि मणिपुर के गुनाहगार पकड़े गए हैं. कांग्रेस का इतिहास खून से सना हुआ है. भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, "आप भारत नहीं है, क्योंकि भारत भ्रष्ट नहीं है.
भारत वंशवाद में नहीं योग्यता में विश्वास करता
स्मृति इरानी ने कहा कि भारत वंशवाद में नहीं योग्यता में विश्वास करता है और आज आप जैसे लोगों को यह याद रखने की जरूरत है कि अंग्रेजों से क्या कहा गया था. भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो, योग्यता को अब भारत में जगह मिली है".