National Herald case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए ED के सामने पेश होने से पहले कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन (protest) किया. कांग्रेस ने कहा कि ‘सत्याग्रह’ को रोकने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi govt) ने नयी दिल्ली इलाके में ‘अघोषित आपातकाल’ (emergency) लगा दिया है. रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि पुलिस ने कांग्रेस के बहुत सारे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है और कई नेताओं को नजरबंद कर दिया है. दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी जान लें, सत्याग्रह को कोई नहीं रोक सकता. हम झुकने वाले नहीं हैं, हम डरने वाले नहीं है. यह सत्य के लिए लड़ाई है. यह लड़ाई जारी रहेगी. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस की तैनाती से पता चलता है कि मोदी सरकार कांग्रेस से डर गई है.
आजतक की खबर के मुताबिक राहुल की पेशी से पहले कई कांग्रेस नेता हाउस अरेस्ट किये गए हैं. लखनऊ में कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा मोना और नसीमुद्दीन को हाउस अरेस्ट किया गया. दिल्ली में अलका लांबा को घर के बाहर पुलिस ने रोका है.