Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने की खबरें भी आ रही हैं. इस पर रोक लगाने के लिए सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. आज तक की खबर के मुताबिक अग्निपथ योजना पर फर्जी खबरें और भ्रामक जानकारी फैलाने के लिए सरकार ने 35 वाट्सएप ग्रुपों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले और दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना फैलाने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
गौरतलब है कि रविवार को ही भारतीय सेना के तीनों अंगों द्वारा अग्निपथ योजना के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी. इसमें तीनों सेना के अधिकारियों ने युवाओं को किसी तरह से न बहकने की अपील की थी. सेना की ओर से कहा गया था कि अगर किसी युवा पर कोई मामला दर्ज है तो वो अग्निवीर नहीं बन पाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar News: पटना में SpiceJet की फ्लाइट में लगी आग, बाल-बाल बचे 185 यात्री