Congress President: कांग्रेस (Congress) पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) पार्टी ने शशि थरूर (Shashi Tharoor) को अध्यक्ष पद का चुनाव हराया. खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के तमाम नेताओं का बयान सामने आ रहे है. इस कड़ी में महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने कहा है कि जो लोग कहते हैं कि कांग्रेस के अंदर कोई इंटरनल डेमोक्रेसी नहीं है, जनतांत्रिक परम्परओं में हमारा कोई विश्वास नहीं हैं, इस प्रकार के आरोप लगाते थे, उन सभी लोगों के मुंह पर एक जोरदार तमाचा पड़ा है.
सचिन पायलट ने नए अध्यक्ष को लेकर क्या बोले?
इसके साथ ही राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने नए अध्यक्ष को लेकर कहा, "मैं मानता हू कि चुनाव से कांग्रेस के अंदर ताकत आई है, कांग्रेस एक एकजुट हुई है और सब लोग मिलकर इनके नेतृत्व में काम करेंगे, मुझे पूरा भरोसा है".
रंजीता रंजन ने बीजेपी के लिए बताया जवाब
वहीं बिहार से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन ने कहा कि जो चुनाव हुआ है इसने बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब दिया है, बीजेपुी वालों को भी हमारी प्रकिया को लागू करके अपने पार्टी में भी अध्यक्ष इस तरह से चुनना चाहिए.