Congress President: कांग्रेस पार्टी को नया अध्यक्ष मिल गया है. बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं. अध्यक्ष बनने के बाद बुधवार को खड़गे ने नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लगातार लोकतंत्र को मजबूत किया, संविधान की रक्षा की. मैं सोनिया गांधी का आभार व्यक्त करता हूं, उन्होंने अपने खून पसीने से पार्टी को सींचा है. सरकार देश में नफरत फैला रही है. पूरा देश राहुल गांधी के संघर्ष से जुड़ रहा है.
खड़गे ने आगे कहा कि मैं पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं. उन्हें एकजुट रह कर सड़क से सांसद तक संघर्ष करना पड़ेगा. देश में बढ़ती फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ना होगा. कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज देश में महंगाई, बेरोजगारी और अमीर गरीब के बीच बढ़ती खाई देश के जनता के लिए अहम मुद्दा है.