Assembly election: पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) के पार्टी छोड़ने के बाद पार्टी के ही कुछ नेता कांग्रेस आलाकमान को नसीहत दे रहे हैं. राज्यसभा में कांग्रेस के डिप्टी लीडर आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद, लोकसभा सांसद मनीष तिवारी (Anand Sharma, Ghulam Nabi Azaad, Manish Tewari) ने कहा कि इस समय पार्टी को आत्ममंथन करने की जरूरत है. पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एक के बाद एक नेता पार्टी छोड़ रहा है और यह चिंता का विषय है.
यह भी पढ़ें: Punjab Election: पंजाब में 'भईया' पर छिड़ी जंग, CM चन्नी और प्रियंका गांधी को विपक्ष ने घेरा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अश्विनी कुमार के कांग्रेस छोड़ने की खबर दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. वह मेरे पुराने मित्र हैं और स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, ‘‘दुखद. हमारे बीच मत भिन्नता थी, लेकिन यह बहुत ही सभ्य तरीके से थी. दुर्भाग्यपूर्ण है कि अश्विनी कुमार को यह फैसला करने के लिए विवश होना पड़ा.’’
और भी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राज्यसभा में पार्टी के उप नेता शर्मा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हमारे मूल्यवान साथी अश्विनी कुमार का कांग्रेस छोड़ना देखकर दुख होता है. दुर्भाग्यपूर्ण है कि पार्टी की चार दशक सेवा करने वाला कोई व्यक्ति छोड़ गया. यह सामूहिक चिंता का विषय है.’’