यूपी चुनाव(UP Election) में शानदार जीत के बाद अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के कद में और इजाफा होने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें बीजेपी संसदीय बोर्ड (BJP Parliamentary Board) का सदस्य बनाया जा सकता है. ये इसलिए भी अहम है कि पीएम बनने से पहले नरेंद्र मोदी को भी गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए बीजेपी संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाया गया था.
बता दें कि बीजेपी संसदीय बोर्ड में 11 सदस्य होते हैं और इसमें फिलहाल चार पदों पर नियुक्ति होनी है. वरिष्ठ नेताओं सुषमा स्वराज, अरुण जेटली के निधन बाद अभी कोई नियुक्ति नहीं की गई है. इसी तरह, वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति बनने और थावरचंद्र गहलोत के राज्यपाल बनने पर पद खाली चल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक योगी के साथ-साथ असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वशर्मा को भी बोर्ड में शामिल किया जा सकता हैं.
ये भी पढ़ें । नादिया कथित रेप मामले पर CM ममता बोलीं- कपल को रिलेशनशिप में आने से कैसे रोकूं, ये UP नहीं है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री अमित शाह, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. इसके बाद योगी आदित्यनाथ के नाम का ऐलान हो सकता है.
देश-दुनिया की LIVE ख़बरों के लिए CLICK करें
बोर्ड के मौजूदा सात सदस्यों की बात करें तो इसमें पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi), गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और संगठन मंत्री बी एल संतोष शामिल हैं. संसदीय बोर्ड वह इकाई है जिस पर संसद और राज्यों की विधानसभाओं में व्यापक नीति बनाने का जिम्मा होता है. पार्टी के सारे अहम फैसले इसी बोर्ड में लिए जाते हैं.