Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी (Rahul Gandhi, Congress) रविवार को पदयात्रा के दौरान अचानक कुछ स्कूली छात्रों (school students) के साथ दौड़ने लगे. राहुल के अचानक दौड़ने के कारण उनके सुरक्षा कर्मी, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और अन्य लोगों ने भी दौड़ना शुरू कर दिया. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने अपनी यात्रा में दौड़ लगाई हो. इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (siddaramaiah) ने जब राहुल गांधी के साथ दौड़ लगाई थी तो वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया था.
केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक (Kerala, Andhra Pradesh and Karnataka) के बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तेलंगाना (Telangana) में एंट्री हो चुकी है. यात्रा तेलंगाना के 7 लोकसभा और 19 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए कुल 375 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसके बाद यह 7 नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कहा कि राहुल पूरे तेलंगाना में प्रार्थना स्थल, मस्जिद और मंदिर जाकर वहां पूजा-अर्चना भी करेंगे. बता दें यह यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi: भारत जोड़ो यात्रा में राहुल ने जिसका थामा हाथ, आखिरी है कौन वो- जानिए
शनिवार को यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि भारत को सबसे ज्यादा बेरोजगार और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों वाला देश होने का ‘‘दुर्लभ’’ गौरव प्राप्त है. राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 35 सालों की तुलना में आज भारत में सबसे ज्यादा लोग बेरोजगार हैं साथ ही, भारत में दुनिया के सबसे अमीर लोग भी हैं. यही अमीर लोग जो चाहें, कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Ankita Bhandari Murder Case: साजिश है या हादसा? अब आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी आग