Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi : कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नौ दिनों के विराम के बाद मंगलवार को फिर शुरू हुई और इस दौरान राहुल और बहन प्रियंका के स्नेह की तस्वीरों ने सबका ध्यान खींचा. यूपी में स्वागत के दौरान हुई रैली के मंच पर राहुल ने प्रियंका को स्नेह किया और दुलारा. लाड और दुलार की तस्वीरें इंटरनेट पर भी खूब वायरल हुईं.
इस दौरान, राहुल गांधी का स्वागत करते हुए कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी को कोई खरीद नहीं सकता और वह सच्चाई से पीछे हटने वाले नहीं हैं.
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे जगह-जगह ‘मोहब्बत की दुकान’ की फ्रेंचाइजी खोलें.
ये भी देखें- Rahul Gandhi Interview: राहुल गांधी ने खोला राज, बताया- कैसी लड़की से करूंगा शादी?