Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (congress) की 'भारत जोड़ो यात्रा' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. सोमवार को यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक अलग ही अंदाज में दिखे. कांग्रेस सांसद केरल के चेरिया कालावुर (Cheriya Kalavur, Kerala) में स्थानीय नाविकों के साथ नाव (boat racing) चलाते नजर आए. इस स्नेक रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राहुल गांधी अन्य पार्टिसिपेंट्स के साथ नाव चलाते दिख रहे हैं.
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनीवास बीवी (Srinivas BV) ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने बोट रेस में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: NCPCR ने राहुल गांधी पर बच्चों के राजनीतिक इस्तेमाल का लगाया आरोप
राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 12वें दिन वडकल में सुबह-सुबह मछुआरों से मुलाकात (meeting the fishermen) की और ईंधन के बढ़ते दामों, सब्सिडी में कटौती पर चर्चा की. इसके साथ ही मत्स्य भंडार तथा पर्यावरण को हो रहे नुकसान पर भी बातचीत हुई.
बता दें 7 राज्यों की कांग्रेस यूनिट ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग की है. सभी राज्यों ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव को पास कर दिया है. पार्टी नेताओं ने राहुल गांधी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने की सिफारिश केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: क्यों सुर्खियों में है कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा'? BJP ने क्या लगाए आरोप?