कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अपने आखिरी पड़ाव पर जम्मू-कश्मीर में है. इस बीच राहलु गांधी को राज्य के कई बड़े नेताओं का साथ मिल रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को राहुल गांधी की पदयात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती बेटी के साथ शामिल हुईं,
इनके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी यात्रा से जुड़े. बता दें कि एक दिन पहले यानी शुक्रवार को सुरक्षा में विवाद होने के बाद दूसरे दिन यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है. अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुकी भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के भी शामिल होने की खबर है.