श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra ) के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर राहुल गांधी की सराहना की है. चंपत राय ने कहा कि इतनी सर्दी में एक नौजवान पैदल चल रहा है जो प्रशंसनीय है. इसके साथ ही चंपत राय ने कहा कि RSS और PM मोदी ने भी भारत जोड़ो यात्रा की आलोचना नहीं की है. वहीं श्री रामजन्भूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी (Swami Govinddev Giri) ने भी भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ करते हुए कहा कि भारत माता का नाम लेकर जो कोई भी कुछ करता है, हम उसकी तारीफ करेंगे.
गोविंद देव गिरी बोले कि भारत जोड़ो यात्रा से देश जुड़ रहा है या नहीं, ये तो नहीं पता लेकिन सभी को राष्ट्र को जोड़ना चाहिए. मालूम हो कि इससे पहले अयोध्या में रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी सतेंद्र दास ने भी राहुल गांधी को पत्र लिखकर यात्रा की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी थीं. पुजारी सतेंद्र दास ने कहा था कि राहुल जी आपका जो देश को जोड़ने का सपना है वो पूरा हो और आपको सफलता मिले.