Bharat Jodo Yatra: नए साल में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा यूपी में एंट्री करनेवाली है और इसी के साथ विपक्षी दलों के अध्यक्षों और नेताओं को यात्रा से जुड़ने के लिए आमंत्रण भेज दिया गया है. हालांकि, खबरें आ रही है कि राहुल के न्योता के बावजूद एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) इस यात्रा में शामिल नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी को ठंड क्यों नहीं लगती ? ये रहा जवाब
वैसे अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, और ना ये साफ है कि अखिलेश और मायावती अपनी जगह किसी और पार्टी नेता को प्रतिनिधि बनाकर भेंजेंगे. लेकिन RLD प्रमुख ने जयंत चौधरी (jayant chaudhary) ने बता दिया है कि वो इस यात्रा में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि उनके पहले से तय कार्यक्रम हैं. इसके बाद ही जयंत के गठबंधन के साथी अखिलेश के भी पदयात्रा में शामिल ना होने की अटकलें तेज हो गई हैं.