सोशल मीडिया पर यूजर कब किसे ट्रोल (troll) करने लगे, कुछ कहा नहीं जा सकता है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना जर्मन दार्शनिक कार्ल मार्क्स (Karl Marx) के बाद अब तानाशाह सद्दाम हुसैन (Saddam Hussein) से होने लगी है. सद्दाम हुसैन की फोटो के साथ राहुल गांधी की फोटो को 'ट्रोल आर्मी' वायरल कर रही है.
Rahul Gandhi Beard: कार्ल मार्क्स बने राहुल गांधी! जानें क्या है वायरल हो रही फोटो की हकीकत
ट्विटर पर वायरल फोटो
ट्विटर पर एक यूजर सौरभ श्रीवास्तव ने लिखा "कोरोना काल में मोदी जी की दाढ़ी (Modi beard) देखकर कांग्रेसी चमचे कहते थे कि रविन्द्र नाथ टैगोर (Rabindra Nath Tagore) की तरह दिखना चाहते हैं. अब राहुल गांधी की दाढ़ी देखकर क्या ऐसा नहीं लगता कि राहुल गांधी सद्दाम हुसैन की तरह दिखना चाहते हैं."
एक जय भगवा नाम के ट्विटर हैंडल से मजाक बनाते हुए लिखा गया- "मोदी जी टैगोर बने, किसी को दिक्कत नहीं हुई... राहुल गांधी सद्दाम हुसैन बनने लगे तो लोगों के पेट में दर्द होने लगा." आदित्या सिंह लिखते हैं, "भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की सद्दाम हुसैन बनने की यात्रा भी देख लीजिए."
Modi-Rahul: उत्तर में पीएम नरेंद्र मोदी का 'तप', तो दक्षिण में राहुल गांधी की खास पूजा
फोटो की सच्चाई
सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम पोस्ट वायरल हो रहे हैं. जिसमें राहुल गांधी की लम्बी दाढ़ी और लम्बे बाल की वजह से उनकी तुलना सद्दाम हुसैन से की जा रही है. दरअसल, राहुल गांधी की वायरल हो रही इस फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है. असली फोटो को फोटोशॉप से एडिट कर राहुल गांधी की ढाड़ी और बालों की लम्बाई को बढ़ाया गया है.