पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi)को गुजरात की सूरत कोर्ट ने मानहानि (defamation) के एक मामले में दो साल जेल की सजा सुनाई है. सजा मिलने के बाद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया में कहा, सत्य मेरा भगवान है. राहुल ने ट्वीट(tweet) में लिखा- मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन- महात्मा गांधी,
ये भी देखे: 'मोदी' सरनेम पर विवादित बयान को लेकर राहुल गांधी को 2 साल की सजा,तुरंत मिली 30 दिन की बेल
सजा का ऐलान होने के बाद राहुल गांधी सीधे सूरत(surat) से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. कोर्ट ने उन्हें 30 दिनों का वक्त दिया है. इस दौरान वे हाईकोर्ट(haghcourt) में अपील कर सकते हैं.