Hemachal Pradesh Political Crisis: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) के खिलाफ मतदान करने वाले हिमाचल प्रदेश (Hemachal Pradesh) में पार्टी के छह विधायक तीन निर्दलीय विधायकों के साथ उत्तराखंड पहुंचे जहां उन्हें एक होटल में ठहराया गया है. इस बीच, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhu) ने विधायकों पर पलटवार करते हुए इसे बीजेपी की 'साजिश' करार दिया है.
सभी विधायक चार्टर्ड विमान से ऋषिकेश पहुंचे
बागी विधायकों के साथ बीजेपी की हिमाचल प्रदेश इकाई के दो विधायक विक्रम ठाकुर और त्रिलोक जमवाल भी मौजूद हैं. ये सभी विधायक शुक्रवार देर रात एक चार्टर्ड विमान से हरियाणा के पंचकुला से ऋषिकेश पहुंचे और होटल ताज में ठहरे हैं.
बागी विधायकों ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा
कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा, राजिंदर राणा, इंदर दत्त लखनपाल, देविंदर कुमार भुट्टू, रवींद्र ठाकुर और चैतन्य शर्मा को राज्य के बजट पर पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है. बागी विधायकों ने मामले में राहत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कांग्रेस के बागी विधायकों के साथ-साथ तीन निर्दलीय विधायक - होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा भी हैं.