Morning News Brief: महाराष्ट्र संकट के बीच उपचुनाव का संग्राम, दिल्ली में महंगी होगी प्रॉपर्टी! 10 खबरें

Updated : Jun 23, 2022 11:00
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today: editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

Maharashtra Political Crisis: उद्धव CM आवास छोड़ कर मातोश्री पहुंचे

महाराष्ट्र में CM उद्धव ठाकरे ने देर रात मुख्यमंत्री आवास छोड़ दिया. वह अपनी पत्नी और बेटों के साथ सामान लेकर मातोश्री पहुंच गए. इस दौरान मातोश्री के बाहर खड़े सर्मथकों ने उनके समर्थन में नारे लगाए. महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने विक्ट्री साइन दिखाकर समर्थकों का उत्साह बढ़ाया. 

महाराष्ट्र महासंकट में अब राज्यपाल और स्पीकर की भूमिका अहम!

महाराष्ट्र में अब राज्यपाल और स्पीकर की भूमिका अहम हो गई है. राज्यपाल को ही देखना है कि कैबिनेट का विधानसभा भंग करने की सिफारिश क्या सरकार के अल्पसंख्यक यानी बहुमत खोने के डर से की गई है? सरकार की स्थिति क्या है? क्या ऐसी स्थिति में कैबिनेट की सलाह मानी जाए या विधानसभा को सस्पेंशन पार्टिकल की स्थिति में रख कर अन्य विकल्पों को आजमाया जाए. 

उपचुनाव: 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग आज, 26 जून को नतीजे

उत्तर प्रदेश की दो और पंजाब की एक लोकसभा सीट के अलावा त्रिपुरा की चार और आंध्रप्रदेश, झारखंड और दिल्ली की एक-एक विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग हो ही है. सभी सीटों पर सुबह सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई जो शाम छह बजे तक चलेगी. 26 जून को नतीजे आएंगे.

अग्निपथ भर्ती 2022: 24 जून से एयर फोर्स भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन

अग्निवीरों की भर्ती के लिए इंडियन आर्मी और इंडियन एयर फोर्स ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 24 जून से एयरफोर्ट में भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है. मतलब साफ है कि सरकार अग्निपथ स्कीम को वापस लेने के मूड में नहीं है. हालांकि, कई जगहों पर इस स्कीम का समर्थन भी किया जा रहा है.

आप नेता संजय सिंह की PM मोदी से अपील, अग्निपथ स्कीम को लें वापस 

आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है. संजय सिंह ने कहा कि बिना सोचे-समझे लाई गई ये स्कीम देश में एक भयानक स्थिति पैदा करेगी. 

असम में बाढ़ से 55 लाख लोग प्रभावित, 101 की हुई मौत

असम में भीषण बाढ़ से अबतक 32 जिलों के 55 लाख लोग प्रभावित हो चुके हैं जबकि 101 लोगों की मौत हुई है. मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक बुधवार को होजई में चार लोगों की मौत हुई. राज्य के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. 

दिल्ली में महंगा हो जाएगा प्रॉपर्टी खरीदना? केजरीवाल सरकार ने दिया तगड़ा झटका

दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने पर सर्किल रेट में जो 20 फीसदी की छूट दी जा रही थी अब उसे दिल्ली सरकार ने खत्म करने का फैसला किया है, जिसका सीधा सा मतलब यह है कि  इससे प्रॉपर्टी के खरीद से लेकर रजिस्ट्री कराना महंगा हो जाएगा.

Afghanistan Earthquake: भूकंप से अफगानिस्तान में तबाही

अफगानिस्तान में भयानक भूकंप आने से 1000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. U.S. Geological Survey की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 रिकार्ड की गई.  रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान में तीव्र भूकंप आने से सैकड़ों मकान तबाह हो गए हैं. वहीं 600 से अधिक लोग घायल हुए हैं. 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने Shastri पर लगाया आरोप

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कोहली के खराब फॉर्म के पीछे रवि शास्त्री का हाथ है. हालांकि उन्होंने इसके पीछे का कारण नहीं बताया. उन्होंने कहा, 'यह उनकी वजह से है, यह सब कोहली के साथ हुआ है. अगर वह कोच नहीं होते, तो कोहली बाहर नहीं बैठते.'

Salman Khan ने लिया ग्रीन इंडिया चैलेंज

एक्टर सलमान खान ने हैदराबाद में 'ग्रीन इंडिया चैलेंज 5.0' में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने राज्यसभा सांसद जे संतोष कुमार के साथ मिलकर रामोजी फिल्म सिटी में पौधे भी लगाए. सलमान खान ने कहा कि, सभी को वृक्षारोपण अभियान की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और बड़े पेड़ होने तक पौधों की देखभाल करनी चाहिए.

Uddhav ThackerayMorning News BriefAssam Flood

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?