Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
फिरोजाबाद के जसराना इलाके में मंगलवार को एक मकान में आग (Fire) लगने से एक ही परिवार के 4 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बताई जा रही है. सीएम योगी (CM Yogi) ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने के निर्देश दिए.
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार (Election Campaign) मंगलवार शाम पांच बजे थम गया. 1 दिसंबर को गुजरात विधानसभा की 89 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में करीब 788 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.
MCD चुनाव को लेकर दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बड़ा दांव चल दिया है. केजरीवाल ने कहा कि अगर आप MCD की सत्ता में आती है तो 'RWA' को वित्तीय और राजनीतिक तौर पर सशक्त बनाया जाएगा और उन्हें 'मिनी पार्षद का दर्जा दिया जाएगा.
एसपी नेता आजम खान (SP leader Azam Khan) ने रामपुर (Rampur) में चुनावी सभा के दौरान कहा कि मेरे पास जितनी बड़ी टीम हिंदू (Hindu) भाइयों की है, उतनी बड़ी टीम किसी के पास नहीं है, मेरे पास गोकशों, अपराधियों की टीम नहीं है, ऐसे सारे बीजेपी (BJP) के स्टेज पर हैं.
बीजेपी ने टीएमसी विधायक सावित्री मित्रा (TMC MLA Savitri Mitra) के खिलाफ कोलकाता (Kolkata) के हेयर स्ट्रीट थाने (Hare Street Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है. सावित्री मित्रा ने पीएम मोदी (PM Modi) और अमित शाह (Amit Shah) के खिलाफ विवादित बयान देते हुए उनकी तुलना दुर्योधन और दुशासन से की थी.
इसे भी पढ़ें: UP News: फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा, एक घर में आग लगने से 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत
एयर इंडिया में सिंगापुर (Singapore) की विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) का विलय का रास्ता साफ हो गया है. मार्च 2024 तक एयर इंडिया और 'विस्तारा' का विलय किया जाएगा. सिंगापुर एयरलाइंस की ओर से जारी बयान के मुताबिक टाटा संस (Tata Sons) और सिंगापुर एयरलाइंस ने बातचीत के बाद ये फैसला लिया है.
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने 1 दिसंबर को खुदरा स्तर (Retail Level) पर डिजिटल रुपये (Digital Rupee) का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करने का ऐलान किया है. RBI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक डिजिटल रुपया एक डिजिटल टोकन के तौर पर होगा, जो लीगल टेंडर रहेगा.
चीन सरकार (Chinese Government) ने जीरो-कोविड नीति (Zero-Covid Policy) में ढील देने के संकेत दिए हैं. जानकारी के अनुसार सरकार का ये फैसला कोविड प्रतिबंधों के खिलाफ देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए लिया गया है.
कतर (Qatar) में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में पुर्तगाल (Portugal) और उरुग्वे (Uruguay) के मैच के बीच एक फैन LGBTQ समुदाय का झंडा लेकर मैदान में घुस गया. हालांकि अधिकारियों ने उसे पकड़कर झंडा जब्त कर लिया. बता दें, कतर में समलैंगिकता को अपराध माना जाता है.
'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म को लेकर जारी विवाद के बीच बड़ा ऐलान किया है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अग्निहोत्री ने कहा है कि अब मैं 'द कश्मीर फाइल्स' की अगली कड़ी 'द कश्मीर फाइल्स- अनरिपोर्टेड' (The Kashmir Files-Unreported) भी बनाऊंगा.
इसे भी पढ़ें: Gujarat Election: 32 साल से सत्ता से बाहर है कांग्रेस, यहां समझिए वापसी के लिए क्या है रणनीति और चुनौती ?