1. सुबह-सुबह निकोबार द्वीप समूह में कांपी धरती, 5.0 तीव्रता
निकोबार द्वीप समूह क्षेत्र में आज सुबह यानी 6 मार्च को लगभग 5 बजकर 7 मिनट पर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिकटर स्केल पर 5 मापी गई.
2. 'कैंब्रिज में दे सकते हैं भाषण, लेकिन भारत में नहीं'
ब्रिटेन दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी फिर मोदी सरकार बरसे. उन्होंने कहा कि एक भारतीय राजनेता कैंब्रिज विश्वविद्यालय, हार्वर्ड विश्वविद्यालय में भाषण दे सकता है, लेकिन वह भारत के किसी विश्वविद्यालय में नहीं बोल सकता है.
3. छत्तीसगढ़ में केजरीवाल बोले- BJP-कांग्रेस ने राज्य को लूटा
छत्तीसगढ़ पहुंचे अरविंद केजरीवाल कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर बरसे. केजरीवाल ने कहा कि दोनों पार्टियों ने प्रदेश को लूटा है. मनीष सिसोदिया जैसे एक साधु आदमी को इन लोगों ने जेल में डाल दिया.
यह भी पढ़ें: Iran: ईरान के 50 से ज्यादा स्कूलों में लड़कियों को दिया गया जहर? अभिभावकों में दहशत
4. उद्धव-आंबेडकर के बीच बातचीत में शामिल नहीं: पवार
NCP चीफ शरद पवार ने कहा कि वह उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) प्रमुख प्रकाश अंबेडकर के बीच किसी तरह की बातचीत में शामिल नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, NCP और शिवसेना उद्धव गुट को मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए.
5. UP: मायावती के घर 26 मार्च को बजेगी शहनाई
BSP चीफ मायावती (Mayawati) के घर जल्द ही शहनाई बजेगी. दरअसल, मायावती के भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद (Akash Anand) शादी करने जा रहे हैं. वो 26 मार्च को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
6. 'पीयूसी परीक्षा के दौरान हिजाब पहनने की अनुमति नहीं'
हिजाब पहनने वाले छात्रों को 9 मार्च से शुरू होने वाली दूसरी प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स की परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश (BC Nagesh) ने रविवार यानी 5 मार्च को ये बात कही.
7. वाराणसी में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत
वाराणसी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार ने एक ही परिवार की 2 बच्चियों समेत 4 लोगों को रौंद दिया. लोगों का कहना है कि कार का ड्राइवर काफी नशे में था.
8. दिल्ली नोएडा वालों के लिए राहत की खबर
सोमवार यानी 6 मार्च से दिल्ली-NCR वालों को बड़ी राहत मिलने जा रही है. CM अरविंद केजरीवाल आज आश्रम फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे. नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम वालों को पिछले कुछ दिनों से सफर करना बेहद ही परेशानी भरा था.
यह भी पढ़ें: Imran Khan Letter To CJI: गिरफ्तारी की आशंका के बीच पूर्व पीएम इमरान खान ने कोर्ट से मांगी सुरक्षा
9. जेल गैंगवार: लापरवाही के आरोप में 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
गोइंदवाल जेल में गैंगवार केस में लापरवाही बरतने के आरोप में गोइंदवाल जेल अधीक्षक समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें से 5 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
10. खुशी के आंसूओं के साथ सानिया ने किया करियर का समापन
महान टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने ‘खुशी के आंसुओं’ के साथ रविवार को एक खिलाड़ी के तौर पर अपनी शानदार यात्रा का समापन कर दिया. उन्होंने उसी स्थान पर आखिरी मैच खेला, जहां से उन्होंने इस सफर की शुरुआत की थी.