Morning News Brief: 'MMS कांड' मामले में 3 लोग गिरफ्तार, क्वीन एलिजाबेथ II का अंतिम संस्कार आज...TOP 10

Updated : Sep 19, 2022 14:51
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. चंडीगढ़ MMS कांड के खिलाफ रात में छात्राओं का प्रदर्शन

पंजाब (Punjab) के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में हुए MMS कांड को लेकर बवाल जारी है. पूरा मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. देर रात तक स्टूडेंट्स का प्रदर्शन (Protest) जारी रहा. हालांकि प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन स्टूडेंट्स ने अपनी अपनी मांगें पूरी होने तक पीछे हटने से इनकार कर दिया है. 

2-'MMS कांड' मामले में अब तक तीन गिरफ्तारी

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आपत्तिजनक विडियो (Video) बनाए जाने के मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सबसे पहले आरोपी छात्रा को गिरफ्तार किया. उसके बाद छात्रा के दोस्त को भी शिमला (Shimla) से अरेस्ट किया. इसके अलावा पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शिमला से ही एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.

Read More:- Chandigarh University MMS: 'चंडीगढ़ MMS' का मास्टरमाइंड कौन? आरोपी छात्रा ने दिखाई फोटो
 

3- विधायकी के मुद्दे पर SC जाएंगे Hemant Soren 

झारखंड (Jharkhand) के सीएम हेमंत सोरेन की विधायकी पर पिछले करीब तीन हफ्ते से संशय बरकरार है. राजभवन (Raj Bhavan) ने अभी तक अपना फैसला नहीं दिया है. ऐसे में हेमंत सोरेन अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं. सोरेन इसको लेकर कानूनी राय ले रहे हैं.

4- BJP नेता सुशील मोदी पर पप्पू यादव का तंज 

बिहार में सत्ता का उलटफेर होने के बाद से ही तमाम विरोधी दल बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी पर तंज कसा है. पप्पू यादव ने सुशील मोदी को अपने लिए एक ठिकाने की तलाश करने की सलाह दी है. 

5- Rahul Gandhi को अध्यक्ष बनाने को लेकर लक्ष्मण सिंह का बयान

कांग्रेस (Congress) में अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर तैयारियां जारी हैं. पार्टी का एक धड़ा जहां राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाना चाहता है. तो वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के भाई लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि अगर राहुल अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं, तो उनको फोर्स नहीं किया जाना चाहिए, पार्टी में और भी लोग हैं, उन्हें मौका मिलना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: बस स्टैंड पर खड़ी महिला के साथ सरेआम हुई झपटमारी, हैरान करने वाला वीडियो वायरल

6- TMC नेता मदन मित्रा का विवादित बयान

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मित्रा (Madan Mitra) के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में मदन मित्रा ने कहा कि सचिवालय तक बीजेपी (BJP) के मार्च के दौरान हिंसा और पुलिस पर हमले में शामिल लोगों को 'सिर्फ दस मिनट में सबक सिखा दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि TMC उस हद तक नहीं जाएगी.

7- Begusarai के बाद अब Vaishali में फायरिंग

बिहार (Bihar) के बेगूसराय के बाद अब वैशाली में फायरिंग की खबर सामने आ रही है. खबर है कि बाइक सवार दो अपराधियों ने हाजीपुर (Hajipur) मड़ई रोड पर अंधाधुंध फायरिंग की और राजेन्द्र चौक की तरफ भाग निकले. पूरी घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

8- Queen Elizabeth II का अंतिम संस्कार आज

ब्रिटेन (Britain) में महारानी एलिजाबेथ II के अंतिम संस्कार (Funeral) की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. भारतीय समयानुसार महारानी का अंतिम संस्कार दोपहर 3.30 बजे होगा. महारानी के अंतिम संस्कार में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) समेत करीब 100 देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शामिल होंगे. साथ ही दर्जनों छोटे देशों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. 

9- Team India की नई जर्सी लॉन्च 

टी20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी (New Jersey) जारी कर दी गई है. पिछली बार टी20 वर्ल्ड में टीम इंडिया की जर्सी पूरी तरह नेवी ब्लू (Navy Blue) कलर की थी, लेकिन इस बार जर्सी का कलर स्काई ब्लू (Sky Blue) है. BCCI ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नई किट पहने खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की है.  

10- 'Lal Singh Chaddha' पर मोना सिंह ने रखी अपनी बात

आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर मोना सिंह (Mona Singh) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. अपने एक इंटरव्यू में मोना सिंह ने कहा कि फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी. यह एक शॉर्ट टर्म फिल्म नहीं है, जिसे हिट या फ्लॉप करार दिया जा सकता है. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं इतनी प्यारी फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं.

इसे भी पढ़ें: Kerala news: कुत्तों के खौफ से बंदूक लेकर बच्चों को मदरसा छोड़ने पहुंचे पिता, VIRAL हुआ वीडियो

Morning News BriefChandigarh University protestTeam IndiaRahul Gandhi

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?