देश के कई राज्यों में फरवरी में भी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन दिल्ली, मध्य प्रदेश, यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सामान्य से कम तापमान रहने के आसार हैं. जहां दिल्ली में तीन फरवरी को बारिश का अनुमान जताया गया है वहीं पंजाब और हरियाणा में भी सामान्य से ज्यादा बारिश की भविष्यवाणी की गई है. उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में भी बारिश के चलते ठंड में वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि ठंड बढ़ने के पीछे अहम वजह है ध्रुवीय प्रशांत क्षेत्र में कमजोर ला नीना परिस्थितियों का सक्रिय होना.