एकतरफा प्यार में इंदौर (Indore) में स्वर्णबाग (Swarna Bagh) अग्निकांड (Fire) को अंजाम देने वाले आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित (Shubham Dixit) की थाने में पिटाई हो गई. आरोपी को एक युवती ने पुलिस के सामने ही थप्पड़ जड़ दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी जिस युवती से एकतरफा प्यार करता था थप्पड़ मारने वाली युवती उसकी बहन थी. वो आरोपी से पूछती रही कि आखिर तुझे ऐसा करके क्या मिला ? लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया.
शनिवार रात हुई थी गिरफ्तारी
इंदौर की स्वर्णबाग अग्निकांड के आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित को शनिवार रात गिरफ्तार किया था. इस अग्निकांड में 7 लोगों की मौत हो गई थी. पहले आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा था. पकड़े जाने के बाद आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
क्या हुआ उस रात?
दरअसल विजय नगर के स्वर्णबाग इलाके में देर रात अचानक बिल्डिंग से धुआं निकलने लगा, जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने भीषण रूप ले लिया. आग की सूचना तुरंत स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 7 लोगों ने जान गंवा दी.