ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में अब एक किताब की एंट्री हुई है, रिपोर्ट के मुताबिक ये किताब हिंदू पक्ष के दावे को मजबूत करती है. हिंदू पक्ष के दावे के मुताबिक 1831 में लिखी गई 'बनारस इलस्ट्रेटेड' नाम कि किताब में इस बात की गवाही है कि ज्ञानवापी मस्जिद से पहले वहां मंदिर था.
ये भी देखें । अब Ajmer Sharif Dargah पर हिंदूवादी संगठन ने किया दावा... ASI से की सर्वेक्षण कराने की मांग
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक लेखक जेम्स प्रिंसेप ने किताब में दावा किया है कि मंदिर की दीवारों के ऊपर ही मस्जिद की मीनार और गुंबदों का निर्माण किया गया. इस बात का भी जिक्र है कि मुगलों ने अपने धर्म की जीत के उत्साह में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए ही एक मस्जिद बनाने की ठानी थी.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
30 मई को होगी अगली सुनवाई
लिखा गया कि गुंबद का पहला हिस्सा मंदिर का ही है और इसे किसी भी प्रकार के प्रिसिंपल ऑफ आर्क के तर्ज पर नहीं बनाया गया. इतिहासकार दिनेश कपूर ने लेखक जेम्स प्रिंसेप के दावों पर कहा कि इन पर शक नहीं किया जा सकता क्योंकि लेखक को ये नहीं मालूम था कि कभी मंदिर-मस्जिद विवाद होगा और इस मुद्दे पर लड़ाई होगी. मालूम हो कि 30 मई को वाराणसी जिला अदालत में ज्ञानवापी मामले पर अगली सुनवाई होनी है.