Himachal Flood: राजधानी दिल्ली (Delhi) में जहां यमुना का जलस्तर (Yamuna's water level) बढ़ने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं, पहाड़ी राज्यों में भी बारिश (Rain in hilly states) से लोगों के लिए जीना मुश्किल हो रहा है.
इस बीच हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi, Himachal Pradesh) से एक खौफनाक तस्वीर (creepy picture) सामने आई है. यहां काले-घने बादल ने लोगों को डरा दिया है. यहां इस साल औसत से 80 फीसदी अधिक बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें : Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ का संकट, लाल किला के बाद, राजघाट, आईटीओ भी पानी में डूबा
यही वजह है कि राज्य के कई इलाकों में अनियमित भूस्खलन ने कई दिनों तक जीवन और आजीविका को प्रभावित किया है.
खास बात यह है कि जलवायु परिवर्तन से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला हिमाचल प्रदेश के मंडी है. हालात ऐसे बन गए हैं कि हिमाचल प्रदेश में कई नदियां उफान पर हैं. इस बीच यहां से लागातर भयानक और खौफनाक तस्वीरें सामने आ रही है.