Firing in Delhi: दिल्ली (Delhi) में शनिवार रात बेखौफ बदमाशों की गोलियों की तड़तड़ाहट से सुभाषनगर (Subhash Nagar) का इलाका गूंज उठा. यहां के भीड़भाड़ वाली चलती रोड पर बदमाशों ने 10 राउंड से ज्यादा फायरिंग की. इस घटना में 2 लोग घायल हुए हैं. गोलीबारी की इस घटना के बाद से इलाके के लोग दहशत में आ गए.
दरअसल, दिल्ली के सुभाषनगर इलाके में शनिवार शाम सब कुछ सामान्य था तभी अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देने लगी. फायरिंग की आवाज से लोग सहम गए. मौके पर दो लोग बदमाशों की गोली से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में भर्ती एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, सूचना पाकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के शीर्ष अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उधर फायरिंग की इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा-व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है. पुलिस स्थानीय लोगों से घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस के पास घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आ गया है. फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Delhi crime: बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग को गोलियों से भूना, मर्डर का खौफनाक तस्वीर CCTV में कैद