Delhi Liquor Policy : राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक अगस्त से सरकारी दुकानों से ही शराब की बिक्री की घोषणा के बाद शनिवार को दुकानों (liquor stores) के बाहर भीड़ लग गई. लोगों को लगा कि अगर 1 अगस्त से पुरानी पॉलिसी (Old New Liquor Policy) वापस आएगी तो शराब की कीमतों पर उसका असर पड़ सकता है. इसी को देखते हुए अब सरकार वर्तमान पॉलिसी (New Liquor Policy) को 1 महीने यानी अगस्त के लिए और आगे बढ़ा सकती है.
'अगर मैंने बोलना शुरू किया तो भूकंप आ जाएगा'- Eknath Shinde का Uddhav पर हमला
शनिवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि दिल्ली में फिर से पुरानी पॉलिसी लागू होगी. जिसके तहत दिल्ली में सरकारी शराब के ठेके फिर से चलेंगे और प्राइवेट ठेके बंद हो जाएंगे. लेकिन ऐसा करने के लिए एक कैबिनेट आदेश की जरूरत होगी और उपराज्यपाल के जरिए नोटिफिकेशन जारी कराना होगा. इस पूरी प्रकिया में कम से कम 48 घंटे का समय लगेगा. यानी फैसला लेने में ही 1 अगस्त की डेडलाइन पार हो जाएगी. नोटिफिकेशन जारी होनी के बाद उस पर अमल करने और दोबारा सरकारी दुकानों को खोलने में भी कुछ दिनों का वक्त लगेगा. यानी तब तक कन्फयूजन और बढ़ जाएगा और दिल्ली में अफरा-तफरी मच सकती है. ऐसे में सरकार मौजूदा शराब नीति को ही अगस्त के महीने तक चालू रख सकती है.
West Bengal: नोटों से भरी कार में पकड़े गए 3 कांग्रेस विधायक, मंगानी पड़ी कैश काउंटिंग मशीन
बता दें, 17 नवंबर 2021 से शुरू हुई नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में शराब के स्टॉक से लेकर बिक्री तक का काम निजी हाथों में चला गया था. सरकार की भूमिका सिर्फ निगरानी और कर वसूली की रह गई थी. लेकिन, नीति में तमाम खामियों का हवाला देकर एलजी के CBI जांच की सिफारिश करने के बाद अब सरकार ने फिर से पुरानी व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है.