दलित व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई करते ये लोग गांव के सरपंच के गुंडे बताए जा रहे हैं. दलित व्यक्ति माफी की गुहार लगाता है लेकिन बदमाशों को उस पर दया नहीं आती और वो उसे लाठियों से पीटते रहते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पीड़ित शख्स को गालियां दी जा रही हैं, गिरेबान पकड़कर पैरों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं, उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए हैं लेकिन वो लगातार सॉरी बोलता रहता है.
ये भी देखें । Thyagaraj Stadium खाली करें एथलीट ताकि कुत्ते टहलाएं IAS अधिकारी... ये कैसा फरमान?
पीड़ित शख्स कहता है कि गरीब को मारकर तुम्हें क्या मिल जाएगा लेकिन बदमाशों का गुस्सा है कि कम होने का नाम ही नहीं लेता. आखिर में दलित व्यक्ति को सरपंच के पैरों में गिरा दिया जाता है और उससे जूते साफ कराए जाते हैं लेकिन फिर भी उस पर पीछे से डंडे बरसते रहते हैं.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
ट्विटर पर ये वीडियो MissionAmbedkar के हैंडल से शेयर किया गया है जो पंजाब के संगरूर का बताया जा रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा कि भारत में झूठे आरोप लगाना और हमारे लोगों की पिटाई करना बहुत आम बात है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स इस पूरी घटना की जमकर निंदा कर रहे हैं. हालांकि, Editorji इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.