chhattisgarh illegal conversion violence : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले (Chhattisgarh Narayanpur District) में धर्म परिवर्तन को लेकर बड़ा बवाल हो गया. धर्म परिवर्तन से गुस्साए लोगों ने एक चर्च में तोड़फोड़ की कोशिश की. हमले में एसपी के सिर में भी चोट लग गई. स्थानीय आदिवासी समुदाय अवैध धर्म परिवर्तन पर ही भड़का हुआ था जिसके बाद ये पूरा घटनाक्रम हुआ.
डीएम अजीत वसंत ने बताया कि आक्रोशित लोगों ने बंगालपारा इलाके के चर्च में हमले की कोशिश की. डीएम ने बताया कि इस घटना में एसपी के अलावा कुछ पुलिसवालों को भी चोट आई है.
हमले में घायल नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार ने मीडिया को बताया कि आदिवासी समुदाय के कुछ लोग बंगालपारा के चर्च पर हमला करने आए थे. इस हिंसा के दौरान किसी ने उनपर हमला कर दिया. उनके सिर में टांके लगे हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी देखें- 'मुस्लिम राष्ट्रीय मंच' की तर्ज़ पर RSS बन रहा अपना ईसाई विंग