Agnipath Protest: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ भड़की विरोध की आग की जद में अब देश के 11 राज्य आ चुके हैं. हर गुजरते दिन के साथ विरोध की आग और भड़कती जा रही है. तीसरे दिन छात्रों का ये प्रदर्शन हिंसक हो गया. तेलंगाना और बिहार (Telangana and Bihar) में प्रदर्शन के दौरान दो युवकों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: स्थायी कमीशन और शॉर्ट सर्विस कमीशन से कैसे अलग है 'अग्निपथ स्कीम'? पूरी डिटेल
200 ट्रेनों की आवाजाही पर असर
तेलंगाना में प्रदर्शनकारियों ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में आगजनी की. इस दौरान हिंसक प्रदर्शन में एक की मौत हो गई. उधर बिहार के लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस में आगजनी के दौरान व्यक्ति की मौत हुई. प्रदर्शन की वजह से देशभर में 200 ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा में भी हालात बिगड़ रहे हैं. साइबर सिटी गुरुग्राम में धारा 144 लागू कर दी गई है. यहां, हालात की गंभीरता के मद्देनजर यहां पुलिस हाई अलर्ट पर है.
ये भी पढ़ें: पैर रखते ही चली लिफ्ट, टूटा पैर...CCTV में कैद हुआ वीडियो
भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान
उधर, थल सेना व वायु सेना की ओर से बड़ा बयान जारी किया गया है. थल सेना प्रमुख ने कहा है कि अग्निवीरों की भर्ती के लिए दो दिन में अधिसूचना जारी होगी तो वायु सेना में 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.