लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Violence) के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) के तेवर आज भी ढीले नहीं पड़े हैं. एक नए वीडियो से इस बात की पुष्टि हुई है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मंगलवार को लखीमपुर कोर्ट में पेशी पर जाते हुए फुल टशन में दिखाई दिए. वे पुलिस कस्टडी में भी मीडिया के कैमरों को देखते ही मूंछों पर ताव देते नजर आए.
ये भी पढ़ें| 5 जुलाई तक Tajinder Bagga की गिरफ्तारी पर रोक, HC से बड़ी राहत
बता दें कि आशीष मिश्रा पर पिछले साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे. वे कोर्ट से जमानत की मांग कर रहे थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 25 मई तक उनकी जमानत सोमवार को टाल दी थी.