Home Rentals: किराए के मकान में रहने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है. देश के 7 बड़े शहरों में 2019 के बाद से 1,000 वर्ग फुट यानी 2 BHK फ्लैट (flat) का औसत किराया 23 फीसदी तक बढ़ गया है. संपत्ति सलाहकार फर्म एनारॉक (Anarock) की एक रिपोर्ट के मुताबिक लगातार बढ़ रही डिमांड के कारण साल 2023 में घरों के किराए में बढ़त लगातार जारी है.
इसके अलावा दिल्ली (Delhi) के द्वारका में 2 BHK फ्लैट का रेंट 13 फीसदी तक बढ़ गया. मुंबई (Mumbai) के चेंबूर इलाके में रेंट 13 फीसदी और कोलकाता (Kolkata) में 16% तक बढ़ गया है. साथ ही बेंगलुरु (Bengaluru) में 2 BHK फ्लैट का रेंट 14 फीसदी तक बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें: Retail Inflation: महंगाई ने बढ़ाई सरकार की चिंता, जनवरी में खुदरा महंगाई दर में फिर उछाल