Himachal News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सरकारी स्कूल (Government school) के शिक्षकों के तबादले 30 किलोमीटर के दायरे के बाहर होंगे. राज्य सरकार ने शिक्षक तबादला नीति में बड़ा बदलाव किया है.
प्रदेश में शिक्षक को एक स्कूल से दूसरे स्कूल पर तबादला होने के लिए तीस किमी. की दूरी जरूरी है. राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें: UP News: नोएडा में गांजा बेच रहीं पांच महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि एक स्कूल में तीन साल का सेवाकाल पूरा करके आपसी सहमति से नजदीकी शिक्षक के साथ स्कूल बदलने वाले शिक्षकों की राह आसान नहीं रहने वाली है.
सरकार ने तबादला की दूरी 30 किमी. तय की है. इस नई व्यवस्था से अब उन स्कूलों में भी शिक्षकों की कमी दूर होगी, जहां कोई भी जाने को तैयार नहीं होता था.